देखिये ये पोस्ट सबसे अलग होने वाली है, क्यूंकि आपने इस इंटरनेट की दुनिया में ज्यादातर ऐसे पोस्ट देखे होंगे, की अपनी क्रश को कैसे इंप्रेस करें, लड़कियों को कैसे इम्प्रेस करें या फिर लड़कों को कैसे लडकियां अपने दिल की बात बताएं | यही सब आज कल हमें देखने को मिलता है- इंटरनेट पर | और ये हो भी क्यों न, आज कल के बच्चे सिर्फ यही सब सर्च करते हैं | लेकिन कभी भी कोई ये सर्च नहीं करता है, की अपने पेरेंट्स या माता-पिता को कैसे इम्प्रेस करें | जिन्होंने आपको जन्म दिया है, आपका पालन पोषण कर रहे हैं और हमेशा आपका साथ देते हैं, उनकी ख़ुशी के बारे में तो आज कल कोई सोचता ही नहीं है | लेकिन वो कहते हैं न, जब जागो तब सवेरा | तो अगर आप अपने पेरेंट्स को दिल से खुश करना चाहते हैं, तो ये पोस्ट आपके लिए ही है, क्यूंकि इस पोस्ट में आपको यही बताया गया है की, आपको क्या काम करने चाहियें की जिससे आपके माता-पिता खुश हो जायें और हमेशा खुश ही रहे, आपकी तरफ से वो कभी भी निराश ना हो |
अपने पिताजी को कैसे इम्प्रेस करें ?
मैंने ये बात बहुत देखि है, की बच्चे अपने पिता जी से बहुत डरते हैं, ख़ास तौर से लड़के, मतलब पिता जी के नाम से ही कांपने लग जाते हैं, इसी कारण सबको लगता है की, उन्हें खुश करना बहुत मुशिकिल होता है | लेकिन हमें ये बात पता होनी चाहिए की, अपने पिता जी को खुश करना कोई ज्यादा बड़ी बात नहीं है, आपको बस ट्रिक पता होनी चाहिए, जो कि ज्यादा मुशिकिल भी नहीं है | इस ट्रिक को हर कोई कर सकता है | तो ट्रिक क्या है ? ट्रिक ये है – की आपको हमेशा उनकी बात माननी है | अब बहुत से बच्चों के दिमाग में ये बात आ रही होगी, की ये कैसी ट्रिक है ? तो आपको ये बता दें, कि आप अपने पिता जी को सिर्फ ऐसी खुश कर सकते हैं | आपको बस जो वो कहते हैं वही करना है, अगर वो किसी काम को करने से मना करते हैं तो उस काम को भुलकर भी न करें, और वैसे भी यदि वो आपसे किसी काम को करने के लिए इंकार करते हैं तो उसमें आपका फायदा ही होगा नुक्सान नहीं होगा |
अपनी माताजी को कैसे इम्प्रेस करें ?
अब देखिये माँ का दिल तो वैसी भी बहुत कोमल होता है, उन्हें खुश करने के लिए तो आपको मतलब लगभग कुछ करना भी नहीं है, उन्हें तो बहुत ही आसानी से आप खुश कर सकते हैं | तो आपको क्या करना चाहिए, कि जिससे आप अपनी मम्मी को खुश कर सकें | तो सबसे पहले आपको उनके काम में मदद करनी है, जैसे की किसी त्यौहार पर यदि वो साफ़ सफ़ाई करती हैं, तो आपको भी उनकी हेल्प करनी है, इससे उन्हें बहुत अच्छा लगेगा और खुशी भी होगी | और यदि कभी भी आप उन्हें अपनी बातों से नाराज़ करते हैं या उनके दिल को ठेस पहुंचाते हैं, तो तुरंत ही उनसे माफ़ी मांगलें | ऐसा करने से उन्हें अच्छा लगता है, और वैसे भी आपको माफ़ी तो अपनी हर गलती के लिए और हर किसी से मांगनी चाहिए |
तो यदि आप एक टीनएजर हैं, और चाहते हैं की आपके माता-पिता हमेशा आपसे खुश रहें और कभी भी आपकी तरफ से उन्हें कोई परेशानी न हो, तो इन बातों को हमेशा याद रखना | इसके बाद आपके पेरेंट्स हमेशा हस्ते गाते ही रहेंगे |