HomeOTHERSयदि अपने गोल(Goal) पर करना है फोकस, तो दूर रहें इन चीज़ों...

यदि अपने गोल(Goal) पर करना है फोकस, तो दूर रहें इन चीज़ों से –

देखिये आज कल की जनरेशन की सबसे बड़ी प्रॉब्लम क्या है ? उनकी सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये है- की वो अपने गोल(Goal) पर ध्यान नहीं दे पाते हैं, या बोलें की अच्छे से फोकस नहीं कर पाते हैं | और तभी वो अपने किसी भी काम में सफल नहीं हो पाते हैं, क्यूंकि ये सिंपल सी बात है, की यदि आप अपने किसी भी काम पर अच्छे से फोकस नहीं करोगे, तो वो काम कभी भी अच्छे से पूरा नहीं हो पायेगा | लेकिन आखिर इसके पीछे कारण क्या है ? यानी की आज कल की जनरेशन अपने किसी भी काम पर या कहें कि अपने गोल पर फोकस क्यों नहीं कर पाती है ? तो आपको बता दें की इसके पीछे आपके कुछ ऐसे काम हैं, जो की आपको नहीं करने चाहिए, पर आप पूरे मजे से उन्हें करते हैं और फिर वही आपके गोल को हासिल न कर पाने का कारण बनते हैं | तो आपकी समस्या को खत्म करने के लिए ही हम ये पोस्ट आपको प्रोवाइड करा रहे हैं | इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसी चीज़ें बताई हैं, जिनसे आपको दूर रहना है, यदि आप अपने गोल को हासिल करना चाहते हैं तो |

अपने फ़ोन से

अब ये बात तो किसी को बताने की जरूरत ही नहीं है की आज कल मोबाइल फ़ोन का कितना असर हो रहा है युवाओं पर, मतलब आज कल सब अपना कीमती समय फ़ोन पर ही बर्बाद कर देते हैं | जिस कारण उन्हें कोई दूसरा काम करने के लिए टाइम ही नहीं मिल पाता है, और जब आपको अपना खाली समय ही नहीं मिलेगा, तो आप अपने जरूरी काम कैसे करोगे | इसिलए अपने मोबाइल फ़ोन में ज्यादा व्यस्त न होकर, अपने उन जरूरी कामों पर ध्यान लगाएं, जो की आपके गोल को हासिल करने में आपकी सहायता करते हैं | क्यूंकि ये बात आपको पता होनी चाहिए, की आज कल इंसान के टाइम की कीमत बहुत ज्यादा है, तो आप उसे फ़ालतू कामों में बरबाद न करें, वरना आपको बाद में भुगतना पड़ सकता है और जब आपके सारे काम खराब होंगे, तब आपको ये बात पता चलेगी, कि काश हमने अपने समय को फ़ोन चलाने में खराब न किया होता |

अपने दोस्तों से

अब ये टिप आपको थोड़ा सा अजीब लगेगा, कि आखिर अपने दोस्तों से दूर रहने के लिए कौन बोलता है | तो आपको बता दें, कि दोस्तों के साथ रहकर ही व्यक्ति अपना सबसे ज्यादा समय खराब करते हैं | अब देखिये ये बात हम नहीं बोल रहें हैं, की अपने दोस्तों से आप बात ही न करें, या उनसे मिले ही न, लेकिन हर काम की एक लिमिट(Limit) होती है और आपको अपने दोस्तों को भी लिमिट का टाइम देना है | बाकी का टाइम आपको अपने गोल पर फोकस करने में ही निकालना है | अब दोस्त से मतलब सिर्फ आपके नार्मल दोस्तों से ही नहीं है, आपको अपनी गिर्ल्फ्रेंड या बॉयफ्रेंड को भी ज्यादा समय नहीं देना है, वर्ना आप कहीं न कहीं अपनी लाइफ में पीछे रह जाओगे | इसलिए अपने गोल पर फोकस करें, न की अपने दोस्तों पर |

तो यदि आप अपने गोल पर अच्छे से फोकस करना चाहते हैं, तो इन दो आसान से टिप्स को जरूर फॉलो करें, क्यूंकि इनको फॉलो करने के बाद आपका माइंड एक दम स्थिर हो जाएगा और फिर आप जिस भी काम पर ध्यान लगाएंगे, उसे आप अच्छे से कर पाएंगे और उसमें जरूर सफल बनेंगे |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives