देखिये एक टाइम था जब बॉलीवुड का नाम लेते ही सबके मन और दिमाग में अच्छी स्टोरीज,अच्छे एक्टर्स,और अच्छे गाने आते थे,पर आज बॉलीवुड में सिर्फ और सिर्फ कचरा ही बचा है एक्टिंग के नाम पर कुछ भी नहीं है न ही अच्छी स्टोरीज हैं और न ही अच्छे गाने हैं|और आज बॉलीवुड का बिलकुल भी कहीं भी नाम नहीं रहा है|बाकी जितनी भी फिल्म इंडस्ट्रीज हैं चाहे वो हॉलीवुड हो या टॉलीवूड हो सभी इंडस्ट्रीज आज बॉलीवुड से आगे या फिर कहें बहुत आगे निकल चुकी हैं|तो वो कौनसे कारण हैं जिनकी वजह से आज बॉलीवुड सबसे बेकार फ़िल्म इंडस्ट्री बन चुकी है,इस पोस्ट में उन्हीं कारणों के बारे में बताया गया है|
भाई-भतीजावाद(Nepotism)
देखिये ये सबसे बड़ा कारण है जो आज बॉलीवुड को ले डूबा है-भाई-भतीजावाद|बॉलीवुड में आज जो भी एक्टर्स बचे हैं उनमें से ज्यादातर सिर्फ स्टारकिड्स ही हैं,कुछ ही गिने चुने एक्टर्स बॉलीवुड में ऐसे हैं जो की अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में आये हैं|चलिए कोई बात नहीं की आप स्टारकिड्स को लांच करते हैं पर कम से कम उन्हें एक्टिंग तो आनी चाहिए,क्यूंकि बॉलीवुड में ज्यादातर सभी स्टारकिड्स ऐसे हैं जिन्हे एक्टिंग का A भी नहीं आता है|इसीलिए बॉलीवुड की मूवीज देखना आज कोई भी पसंद नहीं करता है|और जब तक बॉलीवुड में नेपोटिस्म रहेगा बॉलीवुड का हाल बुरा ही रहेगा|
अच्छी मूवीज के रीमेक(Remake)
ये दूसरा सबसे बड़ा कारण है बॉलीवुड को बर्बाद करने का जो है-पुरानी और अच्छी मूवीज का रीमेक बनाना|आज बॉलीवुड के पास बिलकुल भी ओरिजिनल स्क्रिप्ट नहीं बची हैं बॉलीवुड या तो पुरानी बॉलीवुड मूवीज का रीमेक बनाता है या फिर दूसरी फिल्म इंडस्ट्री की मूवीज का रीमेक बनाता है|इससे ये पता चलता है की बॉलीवुड में आज बिलकुल भी टैलेंट नहीं बचा है जिससे वो कुछ नया सोच पाएं और यदि कोई भी टैलेंटेड व्यक्ति इस इंडस्ट्री में आता भी है तो उसे ये टिकने नहीं देते हैं|और यही कारण है की बॉलीवुड में हमें कोई भी नहीं स्टोरी देखने नहीं मिलती है,और जिस इंडस्ट्री के पास स्टोरी नहीं होंगी तो वो इंडस्ट्री तो बर्बाद होगी ही|
पुराने गानों के रीमेक(Remake)
अगर बात करें गानों की तो बॉलीवुड के पास ओरिजिनल गाने भी नहीं हैं,आजकल बॉलीवुड में सिर्फ पुराने गानों के Remakes ही बनते हैं,फिर चाहे वो हिंदी गाने हों या फिर इंग्लिश गाने हों|और बॉलीवुड में कभी-कभी तो एक ही गाने को 4 या 5 बार रीमेक कर दिया जाता है|जो की सबसे खराब बात है बॉलीवुड के लिए,क्यूंकि जब तक आप कुछ नया करने की कोशिश नहीं करेंगे तो लोग आपसे उम्मीद भी छोड़ देंगे|और आज बॉलीवुड में लगभग हर एक मूवी में 2 या 3 रीमेक गाने ही हमें देखने को मिलते हैं|तो ये पॉइंट भी सबसे बड़ा पॉइंट है बॉलीवुड को सभी इंडस्ट्रीज से पीछे करने के लिए|
तो यही सब पॉइंट्स(Points) हैं जिनसे हमें पता चलता है की बॉलीवुड कैसे अब सिर्फ और सिर्फ सभी इंडस्ट्रीज से पीछे ही रह गया है|पर यदि बॉलीवुड इन पॉइंट्स में कभी सुधार लाता है तो फिर हमें वो पुराना बॉलीवुड दुबारा देखने को मिल सकता है
Ok good यूजर आईडी 38076
Ji ha sir….