देखिये आज कल यूट्यूब का कितना क्रेज है, ये बात तो किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है, सभी इस बात को जानते हैं | क्यूंकि आज कल लगभग हर एक व्यक्ति ने अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया हुआ है, जिससे वो अपना करियर(Career) बनाने की कोशिश करते हैं | वैसे यूट्यूब आज कल एक अच्छा करियर बन चुका है, यहाँ से व्यक्ति 1 से 2 लाख रुपये महीने भी कमा रहे हैं जिनके सब्सक्राइबर्स ज्यादा हैं | लेकिन ये बात हर किसी के बस की नहीं है, हर कोई यहाँ पर पॉपुलर नहीं हो सकता है, क्यूंकि आज कल यूट्यूब पर कम्पटीशन(Competition) बहुत ही ज्यादा हो चुका है | यूट्यूब पर यदि आपको ज्यादा प्रॉफिट करना है, तो आपको अपनी हर एक वीडियो पर ज्यादा व्यूज चाहियें और व्यूज भी आपकी विडियो पर ज्यादा तभी ही आते हैं, जब आपकी वीडियो की क्वालिटी(Quality) अच्छी हो और आपकी वीडियो हर एक मामले में बेस्ट हो | तो यदि आप चाहते हैं, कि आपकी वीडियो एक दम परफेक्ट बने, तो इस पोस्ट में बताये गए टिप्स को जरूर फॉलो करें |
एक दम परफेक्ट होना चाहिए सेटअप(Setup)
ये बात तो किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है, की यदि आपको एक अछि वीडियो यूट्यूब के लिए शूट करनी है, तो आपके पास एक अच्छा सा सेटअप होना चाहिए | अब देखिये अच्छे सेटअप से हमारा मतलब महंगे-महंगे कैमरा(Camera) से बिलकुल भी नहीं है | अच्छे सेटअप से मतलब है- की जो नार्मल चीज़ें होती है, वो आपके पास होनी ही चाहिए, जैसे की एक Tripod, अच्छी लाइटिंग की व्यवस्था, आदि, जिससे की आपकी विडियो देखने में अच्छी और इम्प्रेसिव(Impressive) लगे | बात करें ऐसे लोगों की जिनके पास कैमरा ही नहीं है, तो इसमें कोई घबराने की जरूरत नहीं है, आप अपने फ़ोन से भी अच्छी वीडियो शूट कर सकते हैं | और बहुत से ऐसे बड़े-बड़े यूटूबेर भी हैं, जिन्होंने शुरू-शुरू में अपने स्मार्टफोन से ही वीडियोस शूट किये हैं, और आज वो अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे हैं | बस आपके पास छोटे-छोटे सभी जरूरी गैजेट होने चाहिए वीडियो शूट करने के लिए |
बैकग्राउंड(Background) पर दें खास ध्यान
अब देखिये ये टिप बहुत ही जरूरी है, लेकिन नये-नये यूटूबेर इस बात पर बिलकुल भी ध्यान नहीं देते हैं, और ये टिप है- एक अच्छे बैकग्राउंड के बारे में | जी हाँ, आपकी विडियो में यदि कोई चीज़ सबसे ज्यादा जान डालती है तो वो है- आपकी विडियो का बैकग्राउंड, जो की हमेशा बेहतरीन ही होना चाहिए | अब देखिये वैसे तो आप अपनी विडियो को ग्रीन(Green) परदे पर शूट करके, नेट(Net) से कोई भी इमेज या बैकग्राउंड लगा सकते हैं, पर वो इतना ख़ास नहीं लगता है, सभी लोगों को आज कल ये बात बहुत ही आसानी से पता चल जाती है, कि वीडियो ग्रीन परदे पर शूट की गयी है या नहीं | इसलिए आपको अपना खुद का ही अच्छा सा बैकग्राउंड वीडियो के लिए बनाना होगा | जैसे कि उदाहरण के लिए आप अपनी वाल(Wall) पर कुछ अच्छे से पोस्टर्स लगा सकते हैं, जिनपर कुछ अच्छे विचार लिखे हुए हों | या फिर आप अपनी इच्छा से भी अपना बैकग्राउंड सेलेक्ट कर सकते हैं, जो की किसी भी वीडियो देखने वाले को आसानी से इम्प्रेस कर सके |
यदि आप अपने यूटुब चैनल को पॉपुलर करना चाहते हैं, तो आपको अच्छे वीडियोस तो अपनी ऑडियंस को प्रोवाइड कराने ही होंगे, जिससे की आपकी वीडियोस पर ज्यादा व्यूज आएं और इस काम में आपका साथ देंगी ये टिप्स, तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें | यदि आप अच्छे यूट्यूब वीडियोस बनाना चाहते हैं, तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें |
Very nice