देखिये यदि बात करें अब से 5 या 6 साल पहले की तो लोगों को यूट्यूब के बारे ज्यादा नहीं पता था, बहुत ही कम ऐसे लोग थे जो यूट्यूब पर काम करते थे और दर्शक भी ज्यादा नहीं थे, लेकिन बात करें आज के टाइम की तो अब लगभग हर किसी को यूट्यूब के बारे में पता है और अब यूट्यूब पर वीडियोस देखने वाले दर्शक भी बढ़ चुके हैं, और इसी कारण अब हर कोई यूटूबेर(Youtuber) बनना चाहता है और अपना करियर इसमें ही बनाना चाहता है, लेकिन ये बात भी हम अच्छे से जानते हैं की इतना आसान नहीं है यूट्यूब की दुनिया में जीत पाना, बहुत मेहनत करनी पड़ती है सिर्फ एक वीडियो को बनाने और वायरल करने के लिए, फिर भी नए यूटूबेर से कुछ न कुछ गलतियां हो ही जाती हैं जिस कारण उनका चैनल ग्रोथ नहीं कर पाता है | तो इस पोस्ट में हम आपके लिए दो ऐसे टिप्स लेकर आये हैं, जिन्हें फॉलो करके कोई भी नया यूटूबेर अपने सब्सक्राइबर्स बढ़ा सकता है |
हमेशा एक दम परफेक्ट(Perfect) वीडियोस बनाएं
अब देखिये आप यूट्यूब पर काम करते हैं तो ये बात तो आपको पता ही होगी, की आपको आपकी विडियो के व्यूज के हिसाब से ही पैसे मिलते हैं, और जितने ज्यादा व्यूज आपकी विडियो पर आएंगे उतना ही ज्यादा आपका चैनल पॉपुलर(Popular) होगा | लेकिन वीडियो पर व्यूज लाना कोई आम बात नहीं है, आपकी वीडियो हर तरह से परफेक्ट होनी चाहिए, तभी आप अपने दर्शकों को बढ़ा सकते हैं | अब परफेक्ट से यहाँ ये मतलब है, की आपकी वीडियो एक दम ठीक से शूट होनी चाहिए, उसमें परफेक्ट लाइटिंग(Lighting) होनी चाहिए, परफेक्ट आवाज़ होनी चाहिए,आदि | ऐसी ही छोटी-छोटी चीज़ें आपको याद रखनी हैं अपनी वीडियो को शूट करते वक्त, तभी आपकी वीडियो एक दम परफेक्ट बनेगी |
अपने वीडियो टॉपिक्स(Topics) से न भटकें
देखिये अब आप अपना यूट्यूब चैनल बनाएंगे तो आपको अपना कंटेंट(Content) तो सेट करना ही पड़ेगा, यानि की आप किस विषय पर वीडियोस बनाने वाले हैं | और इस टिप में भटकने से मतलब है की आप अपने यूट्यूब पर कभी भी किसी अलग टॉपिक पर वीडियो न बनाएं, जैसी वीडियोस के लिए आपने यूट्यूब चैनल बनाया है वैसी वीडियोस ही हमेशा बनाएं | उदारण के लिए आपका टेक्निकल(Technical) चैनल है तो हमेशा टेक(Tech) से सम्बंधित वीडियोस ही बनाएं, यदि आपका कॉमेडी चैनल है तो हमेशा कॉमेडी वीडियोस ही बनाएं | यानि कि कुल मिलाकर कभी भी अपने वीडियो टॉपिक्स से न भटकें | ऐसा करने से आपकी ऑडियंस कम हो जाती है और फिर व्यूज भी कम हो जाते हैं, जिससे आपका चैनल फ्लॉप(Flop) हो जाता है |
तो अगर आप भी चाहते हैं की आपके यूट्यूब पर सब्सक्राइबर इनक्रीस(Increase) हो जायें और आपकी हर एक वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आएं, तो इन दोनों टिप्स को जरूर फॉलो करें, वर्ना बाद में आपको पछताना पड़ सकता है |