तो एक बार फिर से स्वागत है आप सभी का हमारी इंग्लिश मीनिंग की क्लास में, जहाँ आपको प्रतिदिन की भाषा में इस्तेमाल किये जाने वाले हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग मिलती हैं | सबसे पहले तो आपको बता दें, कि ये हमारी डेली इंग्लिश मीनिंग का पार्ट-15 है, इससे पहले हम 14 पार्ट कम्पलीट(Complete) कर चुके हैं, और आशा है की आपने उन पार्ट्स की मीनिंग भी याद कर ली होंगी | तो इस पार्ट में आपको 35 नए हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग बताई गई हैं | तो आज इस डेली इंग्लिश मीनिंग के 15 पार्ट हो चुके हैं, और इस बात की हमें बहुत ही ज्यादा ख़ुशी है, क्यूंकि आपके लिए मेहनत करना हमे भी अच्छा लगता है | बस अब आपसे एक ही गुज़ारिश है, की आप कभी भी अपने गोल(Goal) से समझौता न करें, यानि की आप इंग्लिश सीखना चाहते हैं, तो डेली इंग्लिश मीनिंग सीरीज की सभी पोस्ट्स को पढ़ते रहें, एक भी पोस्ट मिस न करें |
Meanings
1- During – दौरान
2- Dust – धूल
3- Duty – कर्तव्य
4- Dynamic – गतिशील
5- Eager – उत्सुक
6- Earn – कमाना
7- Ear ring – कान की बाली
8- Ease – सहजता
9- Echo – गूँजना
10- Eclipse – ग्रहण
11- Ecstasy – परमानंद
12- Edge – किनारा
13- Educated – शिक्षित
14- Effigy – पुतला
15- Effort – प्रयास
16- Egg – अंडा
17- Elder – ज्येष्ठ
18- Elect – चुनाव
19- Elite – कुलीन वर्ग
20- Else – अन्य
21- Embarrassment – शर्मिंदगी
22- Embrace – आलिंगन
23- Empire – साम्राज्य
24- Employment – रोजगार
25- Enable – सक्षम
26- Encamp – डेरा डालना
27- End up – समाप्त
28- Enemies – शत्रु
29- Enhance – बढ़ाना
30- Enjoyable – सुखद
31- Enough – पर्याप्त
32- Enquire – पूछताछ करना
33- Enter – प्रवेश करना
34- Entertain – मनोरंजन
35- Entirely – पूरी तरह से
तो डेली इंग्लिश मीनिंग का पार्ट-15 भी फिनिश हो चूका है, और इस पार्ट में हमने आपको 35 नए हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग भी बता दी हैं, जो की बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले हिंदी शब्द हैं | अब हम आपसे पार्ट-16 में मिलेंगे कुछ और नए हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग लेकर | और हाँ, अब हम डेली इंग्लिश मीनिंग के 15 पार्ट कम्पलीट कर चुके हैं, तो इसलिए आप सभी का दिल से धन्यवाद, हमें सपोर्ट करने के लिए |