HomeMusicDaily English Meanings (Part-14) .

Daily English Meanings (Part-14) .

तो एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारी इंग्लिश मीनिंग की क्लास में, जहाँ हम अपनी पूरी कोशिश करते हैं, की आपको कुछ नया सिखा सकें | डेली इंग्लिश मीनिंग के 13 पार्ट हम आपको प्रोवाइड करा चुके हैं, और ऐसे ही अगर प्रोग्रेस(Progress) होती रही, तो बहुत ही जल्द हम आपको सभी पार्ट प्रोवाइड करा देंगे | यानि की हम अपना काम पूरी तरह कर रहे हैं, बस अब सवाल ये उठता है, कि क्या आप भी अपना काम पूरी तरह कर रहे हैं या नहीं ? यानी की आपका काम है रोज इंग्लिश सीखने की प्रैक्टिस करना और हमारे द्वारा बताई जाने वाली इंग्लिश मीनिंग को याद करना | यदि आप इन दोनों कामों को अच्छे से कर रहे हैं, तो फिर आप इंग्लिश के मास्टर बनकर ही रहेंगे और आपको कोई भी नहीं रोक सकता है इंग्लिश बोलने से | क्यूंकि किसी भी काम को जब हम लगातार करते हैं, या पूरी मेहनत के साथ करते हैं, तो फिर हमें सफलता मिलती ही है |

Meanings

1- Disgusting – घृणित

2- Discharge – मुक्ति

3- Dismiss – खारिज करना

4- Dismount – उतरना

5- Disobey – अवज्ञा करना

6- Dispel – दूर करना

7- Disperse – फैलाना

8- Display – प्रदर्शन

9- Disposal – निपटान

10- Dispute – विवाद

11- Disregard – अपमान

12- Distance – दूरी

13- Distinguish – भेद करना

14- Destiny – भाग्य

15- Distort – विकृत करना

16- Distress – संकट

17- District – जिला

18- Disturb – परेशान

19- Diversity – विविधता

20- Dizzy – चक्कर आना

21- Document – दस्तावेज़

22- Domain – डोमेन

23- Dome – गुंबद

24- Domestic – घरेलू

25- Dominion – प्रभुत्व

26- Double – दोगुना

27- Doubt – संदेह

28- Dowry – दहेज

29- Drain – नाली

30- Dreadful – भयानक

31- Drag – खींचना

32- Dream – सपना

33- Draw – आकर्षित करना

34- Dry – सूखा

35- Drop – गिरना

36- Drive – चलाना

37- Dull – सुस्त

38- Dump – ढेर

39- Dung – गोबर

40- Durable – टिकाऊ

तो डेली इंग्लिश मीनिंग का पार्ट-14 भी फिनिश हो चूका है, और इस पार्ट में हम आपको 40 नए हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग भी बता चुके हैं, तो आप जल्दी से इन मीनिंग को याद करलें | अब हम आपसे पार्ट-15 में मिलेंगे कुछ और नए-नए हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग लेकर | तब तक आप इंग्लिश मीनिंग सीरीज की सभी पोस्ट को दोबारा पढ़कर सभी हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग को दोबारा अच्छे से याद करलें |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives