तो एक बार फिर से आप सबका स्वागत है इंग्लिश की दुनिया में, जहाँ आपको रोज नये-नये हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग मिलती हैं, और इस दुनिया में यदि कोई व्यक्ति एक बार आ जाता है, तो फिर वो इंग्लिश सीखकर ही जाता है | तो हम डेली इंग्लिश मीनिंग के 11 पार्ट खत्म कर चुके हैं, और हम आशा करते हैं, की आप सभी ने उन सभी पार्ट्स की इंग्लिश मीनिंग को याद भी कर लिया होगा, क्यूंकि इंग्लिश मीनिंग नहीं तो फिर इंग्लिश स्पीकिंग भी नहीं | तो इस पोस्ट में हम आपके लिए पार्ट-12 लेकर आये हैं, जिसमें आपको 35 नए हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग बताई हैं | और हाँ एक बात और, कि जो हम आपको हिंदी शब्द की इंग्लिश बताते हैं, तो जरूरी नहीं है की उस हिंदी शब्द की वो एक ही मीनिंग हो, एक बात हमेशा याद रखिएगा कि एक हिन्दी शब्द की बहुत सी अलग-अलग इंग्लिश मीनिंग हो सकती हैं |
Meanings
1- Cure – इलाज
2- Curious – जिज्ञासु
3- Curly – घुंघराले
4- Curse – शाप
5- Curtain – पर्दा
6- Custom – प्रथा
7- Dance – नृत्य
8- Dangerous – खतरनाक
9- Dare – हिम्मत
10- Dark – अंधेरा
11- Daunted – चुनौती
12- Dawn – शुरुआत से ही
13- Daze – चकित करना
14- Dead – मरे हुए
15- Dear – प्रिय
16- Debt – कर्ज
17- Decade – दशक
18- Decay – क्षय
19- Decide – निर्णय देना
20- Deck – जहाज़ की छत
21- Decline – पतन
22- Decrease – कमी
23- Dedicate – समर्पित करना
24- Deed – कार्य
25- Definite – निश्चित
26- Degradation – दरजा घटना
27- Deity – देवता
28- Delicious – स्वादिष्ट
29- Diligent – मेहनती
30- Delight – आनंद
31- Deliver – पहुंचाना
32- Democracy – जनतंत्र
33- Dentist – दंत चिकित्सक
34- Depart – रवाना होना
35- Depend – निर्भर
तो अब आपका डेली इंग्लिश मीनिंग का पार्ट-12 भी फिनिश हो चूका है, और इस पार्ट-12 में हमने 35 नए हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग भी जानली हैं | ऐसे ही आपको बहुत ही जल्दी सभी पार्ट्स मिल जाएंगे और फिर आपको लगभग सभी हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग भी पता चल जाएंगी | तो अब हम आपसे पार्ट-13 में मिलेंगे, तब तक आप अपनी इंग्लिश सीखने की तैयारी को जारी रखें | एक बात हमेशा याद रखिएगा, कि आपकी तैयारी ही आपको हमेशा जीत दिलाती है |