HomeOTHERSअपनी इंग्लिश वोकैबुलरी स्ट्रांग कैसे करें ? How To Strengthen Your English...

अपनी इंग्लिश वोकैबुलरी स्ट्रांग कैसे करें ? How To Strengthen Your English Vocabulary ?

देखिये आज कल के टाइम में इंग्लिश कितनी जरूरी लैंग्वेज(Language) हो गयी है ये तो किसी भी व्यक्ति को बताने की जरूरत नहीं है, सभी ये बात जानते हैं, की बिना इंग्लिश के आप आज एक अच्छी जॉब(Job) भी नहीं कर सकते हैं, यानि की इंग्लिश सभी को आना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है | वैसे तो अब सब ही चाहते हैं, कि उनकी इंग्लिश मजबूत बनें, हर व्यक्ति का सपना होता है- इंग्लिश बोलना | लेकिन हर एक व्यक्ति अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाता है यानि की अच्छी इंग्लिश नहीं सीख पाता है | तो इसका कारण क्या है ? आखिर क्यों हर व्यक्ति इंग्लिश में कमजोर रह जाता है ? तो आपको बता दें, इसका सबसे बड़ा कारण होता है- इंग्लिश की मीनिंग्स पर ध्यान न देना, यानि की इंग्लिश वोकैबुलरी को इग्नोर करना | ज़्यदातर व्यक्ति ऐसे ही होते हैं, जो इंग्लिश मीनिंग तो याद करते नहीं हैं, बस इंग्लिश सीखने लग जाते हैं, तो ऐसा करने से कोई भी फायदा आपको नहीं होने वाला है, चाहे आप कितनी भी इंग्लिश की कोचिंग(Coaching) ही क्यों न लगालें | सबसे पहले इंग्लिश मीनिंग याद करना जरूरी है, क्यूंकि जब आपको ज्यादातर इंग्लिश मीनिंग याद हो जाते हैं, तो आधी इंग्लिश तो आप वैसे ही सीख जाते हैं | तो आपकी इस समस्या का हल इस पोस्ट में मिलेगा, कि आपको इंग्लिश मीनिंग याद कैसे करने हैं, वो भी कम से कम समय में |

डेली 25 से 30 मीनिंग याद करें

अब देखिये यदि आपसे कोई ये बोले, की आपको कुछ याद नहीं करना पड़ेगा और हम आपको इंग्लिश सिखा देंगे, तो भूलकर भी ये न सोचें कि ऐसा हो सकता है | आपको इंग्लिश मीनिंग याद करने ही होंगे, तभी आप आगे कुछ कर सकते हैं, इंग्लिश लर्निंग(Learning) में | और यदि बात करें मीनिंग याद करने के तरीके की, तो आपको एक साथ ही पूरी मीनिंग याद नहीं करनी हैं और न ही आपको एक दिन में 100-100 या 200-200 मीनिंग याद करने हैं | आपको एक दिन में सिर्फ 25 से 30 इंग्लिश मीनिंग ही याद करने हैं या फिर ज्यादा से ज्यादा दिन भर में करीब 50 मीनिंग याद कर सकते हैं, क्यूंकि यदि आप ये सोचें, कि मैं एक बार में सभी मीनिंग याद कर लूंगा या लुंगी, तो ये आपकी सबसे बड़ी गलत फहमी है | आप ऐसा बिलकुल भी नहीं कर सकते हैं और यदि करने की कोशिश भी करेंगे, तो आपको बहुत दिक्कत आ सकती है | क्यूंकि जब हम धीरे-धीरे कदम बढ़ाते हैं, तभी हम मंज़िल को हासिल कर पाते हैं, अन्यथा गिर जाते हैं | इसलिए आपको दिन भर में कम से कम इंग्लिश(English) मीनिंग ही याद करने हैं, और हाँ, ये आपको डेली बेसिस(Basis) पर करने हैं, बीच में एक भी दिन मिस आपको नहीं करना है |

इंग्लिश नोवेल्स(Novels) और स्टोरीबुक्स पढ़ें

ये टिप तो सबसे ज्यादा खास और इंटरेस्टिंग है, जो की आपको फॉलो करना ही चाहिए | ये बात आपको थोड़ी सी अजीब लगेगी, लेकिन इंग्लिश नोवेल्स पढ़ने से भी आपकी वोकैबुलरी मजबूत बनती है | क्यूंकि जब आप इंग्लिश नोवेल्स और स्टोरीबुक्स पढ़ते हैं, तो आपको जो भी नए इंग्लिश शब्द मिलते हैं, आप उन्हें डिक्शनरी में सर्च(Search) करते हैं उनका मतलब जानने के लिए, जिससे आपको उस इंग्लिश शब्द की मीनिंग तो पता चलती ही है, उसके साथ आप एक नया इंग्लिश वर्ड भी सीख जाते हैं | और ऐसे ही आपको दिनभर में लगभग 10 से 20 मीनिंग तो मिल ही जाते हैं, और सबसे ख़ास बात आपने इन मीनिंग को ढूंढ़ने के लिए मेहनत भी नहीं की होती, बल्कि आप तो अपना मनोरंजन कर रहे होते हैं, नोवेल्स और स्टोरीबुक्स पढ़कर | इसीलिए ये टिप सबसे ज्यादा अच्छा और मजेदार टिप है, नयी इंग्लिश मीनिंग सीखने के लिए |

डेली अपनी स्कूल बुक्स रीड(Read) करें

अब ये टिप तो ऐसा है, जिसे हर एक स्टूडेंट फॉलो कर सकता है, जिसे इंग्लिश सीखने में इंटरेस्ट हो | क्यूंकि हर किसी के पास स्कूल की बुक्स तो होती ही हैं, बस उन्हें कोई पढता नहीं है, जो की आपकी सबसे बड़ी गलती होती है, क्यूंकि स्कूल की बुक्स रीड करने से भी आपकी इंग्लिश वोकैबुलरी स्ट्रांग होती है | जब आप अपने स्कूल की कोई भी इंग्लिश बुक रीड करते हैं, तो उस बुक में आये डिफिकल्ट(Difficult) इंग्लिश वर्ड्स की हिंदी आपको ढूढ़नी है, जिससे की वो पर्टिक्युलर(Particular) वर्ड आपको याद हो जाए | और इस टिप की खासियत ये है, की इसे फॉलो करने से आप इंग्लिश मीनिंग भी याद कर सकते हैं, और साथ ही जिस भी सब्जेक्ट की आप रीडिंग करेंगे, उस सब्जेक्ट का वो पर्टिकुलर चैप्टर(Chapter) भी आपका क्लियर हो जाएगा | इसीलिए ये टिप आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है |

यदि आपकी इंग्लिश कमजोर है, तो उसका सबसे बड़ा रीज़न(Reason) है- आपकी कमजोर वोकैबुलरी | तो यदि आप अपनी इंग्लिश वोकैबुलरी को स्ट्रांग बनाना चाहते हैं, तो इन आसान से तीनों टिप्स को जरूर फॉलो करें | इन टिप्स को फॉलो करने के बाद, आपको खुद ही अपने अंदर एक चेंज(Change) दिखेगा, कि आपकी वोकैबुलरी पहले से मजबूत हो गयी है |

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives