HomeARCHITECTUREअपनी हैंडराइटिंग(Handwriting) कैसे सुधारें ? How To Improve Your Handwriting ?

अपनी हैंडराइटिंग(Handwriting) कैसे सुधारें ? How To Improve Your Handwriting ?

अच्छी हैंडराइटिंग आपको एग्जाम में कुछ मार्क्स एक्स्ट्रा दिलवा सकती है,तो वहीँ खराब हैंडराइटिंग आपके मार्क्स कटवा सकती है|इसीलिए स्टूडेंट्स की हैंडराइटिंग एक दम नीट एंड क्लीन(Neat And Clean) होनी चाहिए,जिसे कोई भी देखे तो उसकी तारीफ़ ही करे|पर आजकल 90% स्टूडेंट्स की हैंडराइटिंग खराब ही देखने को मिलती है,जिस कारण वह बहुत परेशान भी रहते हैं|और ये लाजमी भी है क्यूंकि अच्छी हैंडराइटिंग आपकी तारीफें करवाती है,और वहीं खराब हैंडराइटिंग आपको शर्मिंदा करवाती है|इसीलिए अच्छी हैंडराइटिंग हमेशा स्टूडेंट्स के लिए एक पॉजिटिव पॉइंट का काम ही करती है|तो इस पोस्ट में आपको कुछ बेहतरीन टिप्स बताए गए हैं जिनको फॉलो करके स्टूडेंट्स अपनी हैंडराइटिंग सुधार सकते हैं|

रोज़ एक पेज राइटिंग की प्रैक्टिस(Practice) करें

हैंडराइटिंग सुधारने के लिए इससे अच्छा उपाय कोई हो ही नहीं सकता,यदि आप रोज़ यानी डेली(Daily) 1 या 2 पेज राइटिंग करते हैं तो आप कुछ ही समय में एक अच्छी हैंडराइटिंग के मालिक बन सकते हैं|प्रैक्टिस(Practice) के लिए आप कुछ भी लिख सकते हैं,जैसे की अपने गोल(Goal) के बारे में आप लिख सकते हैं,अपने पसंदीदा खेल के बारे में आप लिख सकते हैं या फिर अपने बेस्ट फ्रेंड के विषय में भी आप कुछ अच्छी बातें लिख सकते हैं|और इसमें आपका ज्यादा समय भी नहीं लगेगा आप सिर्फ 15 या 20 मिनट में 1 या 2 पेज राइटिंग आराम से कर सकते हैं|इससे आपकी राइटिंग में तो सुधार होगा ही इसके साथ ही आपके लिखने की स्पीड भी बढ़ेगी जिससे की आप एग्जाम में एक दम फ़ास्ट(Fast) लिख सकें|

हमेशा बॉल(Ball) पेन का इस्तेमाल करें

अच्छी राइटिंग के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है एक अच्छा पेन और अच्छी हैंडराइटिंग के लिए बॉल पेन सबसे अच्छी चॉइस(Choice) है|यदि आप जेल(Gel) पेन का इस्तेमाल करते हैं तो मेरे कहने पर एक बार बॉल पेन का इस्तेमाल करके देखिये आपको अपनी हैंडराइटिंग में खुद ही सुधार दिखने लगेगा,क्यूंकि जेल पेन से कुछ ख़ास राइटिंग नहीं आती है,पर हाँ कुछ स्टूडेंट्स की जेल पेन से ही राइटिंग अच्छी आती है,पर अगर बात करें ज्यादातर स्टूडेंट्स की तो जेल पेन से स्टूडेंट्स की कुछ ख़ास राइटिंग नहीं आती है|इसीलिए अगर आप अपनी हैंडराइटिंग का सबको फैन बनना चाहते हैं तो हमेशा बॉल पेन का ही इस्तेमाल करें|

पेन(Pen) पर ज्यादा दबाव न बनाएं

लिखते समय अपने पेन पर कभी भी ज्यादा दबाव नहीं बनाना चाहिए मतलब पेन को टाइट पकड़कर नहीं लिखना चाहिए|ऐसा करने से आपकी राइटिंग भी खराब होती हैं और पेज के पीछे भी वर्ड्स(Words) छप जाते हैं जिस कारण पेज बहुत ही गन्दा लगता है|इसीलिए पेन को हमेशा ढीला ही पकडें मतलब बिलकुल हलके हाथ से पेन को पकड़ें कुछ भी लिखते समय|और जब आप पेन को हलके से पकड़कर लिखते हैं तो आपकी राइटिंग में एक अलग ही चमक आती है और आपका लिखा हुआ पेज भी एक दम साफ़ और सुन्दर दिखता है|

तो अच्छी हैंडराइटिंग के लिए इन टिप्स को जरूर फॉलो करें|क्यूंकि अच्छी हैंडराइटिंग मतलब टीचर पर अच्छा इम्प्रैशन(Impression)|

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives