HomeOTHERSBest Study Tips For Board Exam 2024 In Hindi .

Best Study Tips For Board Exam 2024 In Hindi .

देखिये क्लास 10 और 12 के बच्चों के बोर्ड के एग्जाम शुरू हो चुके हैं और ऐसे में स्टूडेंट्स में बहुत प्रेशर(Pressure) का माहौल बना हुआ है | बोर्ड के एग्जाम होते ही ऐसे हैं, कि सबको इनसे डर लगता है, ख़ासतौर से क्लास 10 के बच्चों को क्यूंकि वो पहली बार बोर्ड्स दे रहे होते हैं | वैसे इस टाइम आपको बिलकुल भी प्रेशर नहीं लेना चाहिए, बल्कि सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाना चाहिए | अब देखिये बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे होंगे जिनको अभी भी यही समझ नहीं आ रहा होगा की पढाई कैसे करें | यदि आप भी ऐसे ही बच्चों में से एक हैं, तो अब आपको कोई दिक्कत नहीं लेनी है क्यूंकि इस पोस्ट में हमने आपको कुछ बेहतरीन टिप्स बताए हैं, जिनको फॉलो करके आप अपनी पढाई कर सकते हैं और बोर्ड्स में अच्छे मार्क्स(Marks) ला सकते हैं |

नियमित अध्ययन [ Regular Study ]

देखिये ये सबसे जरूरी टिप है | आपको अब प्रतिदिन अपना टाइम फिक्स(Fix) करके पढाई करनी है और एक भी दिन मिस नहीं करना है | यदि आप इस टाइम को बर्बाद करेंगे, तो फिर आपको बोर्ड में अच्छे मार्क्स लाने में बहुत परेशानी आएगी | इसलिए अब रेगुलर स्टडी करें | आप एक अच्छा सा टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें, इससे आपका टाइम भी अच्छे से मैनेज(Manage) होगा | नियमित अध्ययन एक महत्वपूर्ण कारक है | नियमित रूप से अध्ययन करने से आपकी याददाश्त मजबूत होती है और पाठ्यक्रम को समय पर पूरा करने में मदद मिलती है | ये बात हमेशा याद रखना, कि किसी भी काम में परफेक्ट होने के लिए कॉन्टिनुइटी(Continuity) का होना बहुत जरूरी है |

सही पुस्तकें चुनें [ Choose The Right Books ]

ये टिप भी बहुत जरूरी है, जो कि ज्यादातर बच्चे भूल जाते हैं | देखिये बहुत से स्टूडेंट्स सोचते हैं, कि यदि मुझे अच्छे मार्क्स लाने हैं तो मुझे अलग-अलग बुक्स से पढ़ना चाहिए, जो की उनकी सबसे बड़ी गलत फहमी होती है | याद रखिएगा आप जितनी अलग-अलग और ज्यादा बुक्स से पढ़ोगे, तो आपका माइंड उतना ही ज्यादा डाइवर्ट(Divert) होगा | बोर्ड्स के एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने के लिए आपके लिए जो सबसे अच्छी किताब है, वो हैं- NCERT | यदि आप सभी सब्जेक्ट की सिर्फ NCERT को ही अच्छे से पढ़ लेते हो, तो आपको कोई भी अच्छे मार्क्स लाने से नहीं रोक सकता है |

अभ्यास करें [ Practice ]

याद रहे पढ़ने के अलावा आपको प्रैक्टिस भी करनी है | आप जिस भी क्लास में हैं उनके हिसाब से दूकान से सैंपल पेपर्स खरीदकर उन्हें जरूर सॉल्व(Solve) करें | यदि आप सैंपल पेपर नहीं खरीदते हैं, तो पिछले कुछ साल के क्वेश्चन पेपर को लेकर सॉल्व करें | ऐसा करने से आपकी प्रैक्टिस हो जायेगी, आपका Revision भी हो जाएगा और सबसे बड़ी बात आपको पेपर के फॉर्मेट(Format) का पता लग जाएगा, कि बोर्ड में पेपर कैसा आता है | बोर्ड परीक्षा के लिए अध्यायन सामग्री को अच्छे से समझें और नियमित अभ्यास करें | अध्यायन सामग्री को बार-बार दोहराने से आपकी याददाश्त मजबूत होगी |

यदि इन सभी टिप्स को आप पूरी ईमानदारी से और लगन से फॉलो करेंगे, तो इस साल आपके बोर्ड एग्जाम में अच्छे से भी अच्छे मार्क्स आएंगे | इन टिप्स के अलावा आपको खुद को हमेशा मोटिवेटेड(Motivated) भी रखना है, बिलकुल भी अपने आस-पास किसी भी प्रकार की नेगेटिविटी(Negativity) को नहीं आने देना है |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives