देखिये 12 क्लास(Class) में आते ही सबसे बड़ा सवाल जो स्टूडेंट्स(Students) के मन में आता है वो होता है परसेंटेज(Percentage) का,कि क्या हमारी अच्छी परसेंटेज बन पाएंगी,क्या हम अच्छा स्कोर(Score) कर पाएंगे,और हम कैसे पढ़ाई करें कि जिससे हम एक अच्छा स्कोर गेन(Gain) कर पाएं|क्यूंकि ये बात सभी स्टूडेंट्स जानते हैं की 12 क्लास का रिजल्ट(Result) काफी हद तक स्टूडेंट्स का फ्यूचर(Future) डीसाइड करने में एक अहम रोल निभाता है|तो इसीलिए इस पोस्ट(Post) में आपको यही बातें बताई गई हैं,की आपको क्लास 12 में कैसे पढ़ना है जिससे की आप टोपर(Topper) बन सकें|
पढाई का टाइम टेबल बनाएं
देखिये बहुत से स्टूडेंट्स स्कूल जाते हैं और पढ़ के आ जाते हैं,पर वो दुबारा घर पर बिलकुल भी नहीं पढ़ते हैं,तो आपको ये बिलकुल भी नहीं करना है|आपको स्कूल के अलावा अपने घर पर भी पढ़ना है,जिसके लिए आपको अपना टाइम टेबल बनाना होगा जिससे की आप हर सब्जेक्ट(Subject) के लिए एक दम परफेक्ट(Perfect) टाइम निकाल सकें|देखिये टाइम टेबल बनाकर पढ़ने से आपको ये फायदा होता है,की आप किसी भी दिन पढाई मिस नहीं कर पाते हैं,जिस कारण आप वक्त से पहले ही अपना Syllabus कम्पलीट(Complete) कर लेते हैं|पर हाँ आपको टाइम टेबल पूरी ईमानदारी के साथ फॉलो करना है कोई भी दिन मिस नहीं करना है|
अपने नोट्स(Notes) हमेशा कम्पलीट रखें
इस बात का आपको खास ख्याल रखना है की आपके हर सब्जेक्ट(Subject) के नोट्स हमेशा कम्पलीट रहने चाहिएं,क्यूंकि जब आपके नोट्स एक दम रेडी(Ready) रहते हैं,तो इससे आपको अपनी पढाई में बहुत ज्यादा हेल्प(Help) मिलती है|और जब आप नोट्स चैप्टर(Chapter) कम्पलीट होने के तुरंत बाद ही बना लेते हैं,तो वो नोट्स आपको याद भी हो जाते हैं|इसीलिए अपने नोट्स हमेशा टाइम पर ही कम्पलीट कर लें|आपको ऐसा बिलकुल भी नहीं सोचना है,कि नोट्स बाद में बना लेंगे,क्यूंकि जब एग्जाम(Exam) आते हैं तो आपको बिल्कुल भी टाइम नहीं मिलता है बाद में|
पढ़ते वक्त फ़ोन(Phone) कर दें ऑफ(Off)
ये बात तो आपको जरूर याद रखनी है,कि पढ़ते वक्त आपको अपना मोबाइल फ़ोन हमेशा ऑफ ही रखना है,जिससे की कोई भी आपको डिस्टर्ब(Disturb) न कर सके|और वैसे भी यदि आप अपना फ़ोन बंद नहीं करेंगे तो आपका मन बार-बार उस फ़ोन की तरफ ही भागेगा|और यदि आपने एक बार फ़ोन को हाथ लगा दिया तो आपका पढाई का टाइम पूरा बर्बाद हो जाएगा,क्यूंकि फिर आप उसे एक-दो घटे से पहले तो छोड़ने वाले हैं ही नहीं|इसलिए पढ़ते वक्त अपने फ़ोन से आप जितना दूर रह सखें उतना दूर रहिये|
तो 12 क्लास में अगर आपको टॉप(Top) करना है,तो इन टिप्स में से एक भी टिप को अनदेखा मत कीजिएगा|और इनको फॉलो करने के बाद आप जरूर टॉप करेंगे ये मेरा वादा है|
Nice information sir thank you
Tku sir