HomeARCHITECTUREकॉलेज(College) में अपना अच्छा इम्प्रैशन(Impression) कैसे बनायें ?

कॉलेज(College) में अपना अच्छा इम्प्रैशन(Impression) कैसे बनायें ?

कॉलेज का नाम सुनते ही स्टूडेंट्स का दिल एक दम कुश हो जाता है,क्यूंकि स्कूल में पढ़कर वो बोर(Bore) हो चुके होते हैं और कॉलेज में जाने से स्टूडेंट्स को बड़े होने का एहसास भी होता है, इसी कारण स्टूडेंट्स कॉलेज में जाने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं|और कॉलेज पहुंचने के बाद स्टूडेंट्स को सिर्फ एक ही चीज़ की सबसे ज्यादा फ़िक्र होती है और वो है कॉलेज में अपना अच्छा इम्प्रैशन बनाना, पर हर स्टूडेंट के पास वो कला नहीं होती जिससे वो कॉलेज के टीचर्स और स्टूडेंट्स पर अपना अच्छा इम्प्रैशन बनाये पाए|तो इस पोस्ट(Post) में आपको कुछ टिप्स(Tips) बताए गए हैं जिससे आप कॉलेज में अपना एक दम अच्छा इम्प्रैशन बना सकते हैं|

अपने टीचर्स(Teachers) की बात हमेशा मानें

देखिये जो स्टूडेंट्स कॉलेज में अपने टीचर्स की बात नहीं सुनते और हमेशा अपनी ही चलाते हैं तो ऐसे स्टूडेंट्स की कॉलेज में बिलकुल भी रेस्पेसट(Respect) नहीं होती| पर इसके विपरीत जो स्टूडेंट्स अपने टीचर्स की हर बात मानते हैं और उनकी रेस्पेक्ट करते हैं,तो ऐसे स्टूडेंट्स की टीचर्स और बाकी स्टूडेंट्स सभी रेस्पेक्ट करते हैं|और जब सभी आपकी रेस्पेक्ट करेंगे,आपसे प्यार से बात करेंगे तो आपका इम्प्रैशन तो खुद ही बढ़ेगा|देखिये बात इम्प्रैशन की हो या नहीं हो हमें हमेशा ही टीचर्स की बात माननी चाहिए और उनकी रेस्पेक्ट करनी चाहिए|

अपने सीनियर्स(Seniors) की रेस्पेक्ट करें

देखिये अगर आपको कॉलेज में अपना इम्प्रैशन बनाना है या एक अच्छे स्टूडेंट बनकर उभरना है तो अपने सीनियर्स(Seniors) की हमेशा रेस्पेक्ट(Respect) करें,क्यूंकि ज्यादातर स्टूडेंट्स ऐसा नहीं करते हैं वो सिर्फ अपने आप को ही सबसे बड़ा समझते हैं और सीनियर्स या जूनियर्स(Juniors) किसी की भी रेस्पेक्ट नहीं करते हैं|इसीलिए जो स्टूडेंट्स सीनियर्स की रेस्पेक्ट करते हैं तो वो कॉलेज के हर एक स्टूडेंट और पूरे स्टाफ(Staff) में अपनी छबि बहुत अच्छी बना लेते हैं|और जब आपकी छबि अच्छी बन जाती है तो आपका इम्प्रैशन तो खुद ही बन जाता है|इसीलिए हमेशा अपने सीनियर्स की रेस्पेक्ट करें|

अपने जूनियर्स के साथ फ्रेंडली(Friendly) रहें

देखिये कॉलेज में सीनियर बनने के बाद बहुत से स्टूडेंट्स अपने जूनियर्स को परेशान करते हैं या फिर उनसे रुड(Rude) बिहेवियर(Behavior) रखते हैं,तो ऐसा करने वाले स्टूडेंट्स की रेस्पेक्ट कोई भी जूनियर स्टूडेंट्स नहीं करते हैं,और जब जूनियर्स ही आपकी रेस्पेक्ट नहीं करेंगे तो आपका इम्प्रैशन भी कभी अच्छा नहीं बनेगा|और आपसे कोई ठीक से बात भी नहीं करेगा|पर जो स्टूडेंट्स अपने जूनियर्स के साथ एक दम खुलकर रहते हैं या फ्रेंडली रहते हैं तो ऐसे स्टूडेंट्स की हर एक जूनियर रेस्पेक्ट करता है,और फिर आपका इम्प्रैशन भी कॉलेज के सभी टीचर्स और स्टूडेंट्स पर एक दम अच्छा बन जाता है|और एक बार आपका इम्प्रैशन अच्छा बन जाता है सभी पर तो आप कॉलेज के बेहतरीन स्टूडेंट्स में गिने जाते हैं|इसीलिए जूनियर्स के साथ हमेशा फ्रेंडली रहे|

You only have one first chance to make one first impression that lasts a lifetime

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives