तो एक बार फिर से हम आपका स्वागत करते हैं, इंग्लिश की बेस्ट क्लास में, जहाँ पर आपको प्रतिदिन इस्तेमाल किये जाने वाले लगभग सभी हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग बताई जाती है | और ये क्लास आपके लिए बिलकुल फ्री होती हैं, बस आपको अपना थोड़ा सा कीमती टाइम निकालना होता है, हमारी पोस्ट्स(Posts) को पढ़ने के लिए | और हाँ आपको थोड़ी सी कोशिश भी करनी होती है, इन इंग्लिश मीनिंग को साथ के साथ याद करने की, जिससे की आपको बाद में कोई परेशानी न आए | तो हमारी डेली इंग्लिश मीनिंग की 12 पोस्ट या पार्ट आ चुकी हैं, अब इस पोस्ट में आपको पार्ट-13 प्रोवाइड कराया गया है, और इस पार्ट में आपको 35 डेली इस्तेमाल किये जाने वाले हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग बताई गई हैं | तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और सभी इंग्लिश मीनिंग को याद जरूर करलें |
Meanings
1- Deplorable – नीच
2- Deposit – जमा करना
3- Deport – निर्वासन
4- Derive – प्राप्त करना
5- Descend – उतरना
6- Describe – वर्णन करना
7- Desert – रेगिस्तान
8- Desire – इच्छा
9- Desk – मेज़
10- Despair – निराशा
11- Desperate – बेकरार
12- Despite – के बावजूद
13- Determine – निर्धारित करना
14- Develop – विकसित करना
15- Development – विकास
16- Devote – भक्ति करना
17- Devotion – भक्ति
18- Diamond – हीरा
19- Dictate – हुक्म चलाना
20- Dictionary – शब्दकोश
21- Dig – गड्ढा करना
22- Digestion – पाचन
23- Dignity – गरिमा
24- Dip – डुबोना
25- Dirt – गंदगी
26- Disability – विकलांगता
27- Disappear – गायब होना
28- Disappoint – निराश
29- Disaster – आपदा
30- Discipline – अनुशासन
31- Discomfort – असहजता
32- Discover – खोजना
33- Discussion – चर्चा
34- Disease – रोग
35- Disgrace – अपमान
तो अब डेली इंग्लिश मीनिंग का पार्ट-13 भी फिनिश हो चूका है, और इस पार्ट में हमने 35 नये- नये हंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग भी जान ली हैं | तो इन मीनिंग को याद करलें, इसके बाद हम आपसे पार्ट-14 में मिलेंगे, और आखिर में हम आपसे एक बात और कहना चाहते हैं, कि कभी भी हमारी किसी पोस्ट को मिस न करें, क्यूंकि जब तक आपके किसी काम में कॉन्टिनुइटी नहीं होती है, आप किसी भी काम में सफल नहीं हो सकते हैं, इसीलिए हमेशा अपनी इंग्लिश सीखने की तैयारी को जारी या कंटिन्यू(Continue) रखें |