HomeFashionVogueज्यादा मोबाइल फ़ोन(Phone) इस्तेमाल करने से होते हैं ये नुकसान |

ज्यादा मोबाइल फ़ोन(Phone) इस्तेमाल करने से होते हैं ये नुकसान |

देखिये यदि कोई मोबाइल का इस्तेमाल लिमिटिड(Limited) तरीके से करे तो ये उसके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है,क्यूंकि मोबाइल से आज आप बहुत से मुश्किल कामों को घर बैठकर बड़ी आसानी से कर सकते हैं|पर वहीँ दूसरी तरफ जब आप इसे असीमित(Unlimited) तरीके से यूज़ करेंगे तो ये आपको बहुत नुक्सान भी पहुंचा सकता है यानी की आपको बहुत बड़े-बड़े नुकसानों का सामना भी ये फ़ोन करा सकता है|और बात मोबाइल की ही नहीं है यदि आप किसी भी चीज की अति करेंगे तो वो आपको नुकसान ही पहुंचाएगी|तो इस पोस्ट में आपको उन्ही नुकसानों के बारे में बताया गया है जो आपको ज्यादा मोबाइल चलाने या यूज़ करने से होते हैं|

होता है टाइम(Time) का नुक्सान

देखिये ये बात तो बताने की जरूरत भी नहीं है कि फ़ोन के ज्यादा यूज़ से आपका कितना टाइम वेस्ट(Waste) होता है,जब भी आप किसी सोशल मीडिया की App को ओपन करते हैं तो आपके 1 या 2 घंटों का तो पता भी नहीं चलता है,इतनी जल्दी आप उस टाइम को वेस्ट कर देते हैं|पर देखिये आप इस टाइम को वेस्ट करने की जगह इसका अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं,जैसे की आप उस टाइम में पढ़ सकते हैं या फिर कोई भी दूसरा इम्पोर्टेन्ट काम कर सकते हैं|अब देखिये यहाँ पर ये बात नहीं कही जा रही है की आप बिलकुल भी फ़ोन का इस्तेमाल न करें पर हाँ आप फ़ोन के यूज़ का टाइम लिमिटेड कर सकते हैं,जिससे की आप अपना कीमती वक्त बचा सकें|

बढ़ती हैं दूरियां

देखिये जब आप फ़ोन का हद से ज्यादा यूज़ करते हैं तो आप अपनों से दूरियां भी बनाते हैं,क्यूंकि जब आप फ़ोन का ही इस्तेमाल करते रहेंगे तो फिर आप अपने घरवालों के लिए,दोस्तों के लिए या फिर अपने पार्टनर के लिए टाइम निकाल ही नहीं पाएंगे और जब आप उन सब के लिए टाइम ही नहीं निकालेंगे या उनसे बात ही नहीं करेंगे तो वो आपसे खुद ही दूर होने लगेंगे|जिस कारण आपके बहुत से रिश्तों में दरार आ जायेगी|इसीलिए फ़ोन को अपना दोस्त न बनाकर अपनों के साथ रहिये,उनसे बात कीजिए,उनके साथ टाइम स्पेंड कीजिये क्यूंकि व्यक्ति की हर ख़ुशी उसके परिवार वालों और उसके दोस्तों में ही होती है|

आपकी हेल्थ(Health) पर भी पड़ता है फर्क

देखिये फ़ोन के ज्यादा यूज़ से आपकी हेल्थ पर भी फर्क पढता है क्यूंकि ज्यादा फ़ोन चलाने से आपकी नज़र कमज़ोर होती हैं,और भी बहुत सी प्रॉब्लेम्स(Problems) आपको ज्यादा फ़ोन चलाने से हो सकती हैं|और मोबाइल फ़ोन का एडिक्शन(Addiction) तो अपने आप में ही बहुत बड़ी प्रॉब्लम या बीमारी है,तो आप इस मोबाइल नाम की प्रॉब्लम से दूर ही रहें,इससे पहले कि आपको कोई ज्यादा बड़ी प्रॉब्लम हो|एक बात हमेशा याद रखियेगा कि फ़ोन से या फिर किसी दूसरी वस्तु से भी ज्यादा जरूरी आपकी हेल्थ(Health) है|

तो मोबाइल फ़ोन के ज्यादा इस्तेमाल से होने वाले नुकसानों के बारे में तो आपको पता चल ही गया होगा,इसीलिए आज ही अपनी ज़िन्दगी को स्वर्ग बनाएं इस मोबाइल नाम के नरक से पीछा छुड़ा कर|

A smartphone is an addictive device which traps a soul into a lifeless planet full of lives.

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives