देखिये वैसे तो आज कल किसी को बुक्स या नोवेल्स पढ़ना पसंद नहीं होता है, और बात यदि हम अपने भारत की करें, तो बहुत ही कम ऐसे लोग हैं- जिन्हें रीडिंग(Reading) पसंद होती है | हाँ, हम ये बात तो कह सकते हैं, कि कुछ बड़े बुजुर्ग लोग हैं जो बुक्स का महत्त्व समझते हैं और रीडिंग करना पसंद करते हैं, पर दूसरी तरफ बात भारतीय युवाओं की करें, तो उनसे तो बुक्स या नोवेल्स का नाम ही मत लो | और तो और, टाइम ये आ चूका है, की कुछ लोगों को तो नोवेल्स(Novels) और नोबेल(Nobel) में फर्क भी नहीं पता है | आज कल के युवाओं का बुक्स न पढ़ने का कारण ये हो सकता है- कि उन्हें इसके फायदे नहीं पता हों, क्यूंकि बुक्स और नोवेल्स पढ़ने के बहुत से अच्छे-अच्छे फायदे होते हैं | और यदि बात ऐसे स्टूडेंट्स की करें, जिनको इंग्लिश समझने और बोलने में परेशानी होती है, तो उनको तो इंग्लिश बुक्स या नेवेल्स जरूर पढ़ने चाहिएं | बुक्स को सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि बहुत कुछ सीखने के मकसद से भी पढ़ा जा सकता है | तो इस पोस्ट में आपको बुक्स और नोवेल्स पढ़ने के ही कुछ फायदे बताए गए हैं | और हाँ, ये फायदे आपको सिर्फ इंग्लिश बुक्स और नोवेल्स पढ़ने से ही मिल सकते हैं |
रीडिंग स्किल्स होती हैं इमप्रोव(Improve)
सबसे पहला और सबसे अच्छा फायेदे आपको इंग्लिश नोवेल्स पढ़ने का ये ही होता है, की आपकी इंग्लिश रीडिंग सुधरती है और आप इंग्लिश वर्ड्स(Words) का सही उच्चारण भी सीखते हैं, साथ में आपकी रीडिंग स्पीड भी इनक्रीस होती है, जो की बहुत ही जरूरी होती है- एग्जाम के लिए | देखिये ये बात तो किसी से भी छुपी हुई नहीं है, की आज कल इंग्लिश मध्यम(Medium) स्कूल्ज के बच्चों को भी इंग्लिश की रीडिंग अच्छे से नहीं आती है, और हो सकता है, की आप भी शायद इसी परेशानी से जूझ रहे हों, कि आखिर मेरी इंग्लिश की रीडिंग इतनी खराब क्यों है | तो ऐसे स्टूडेंट्स को हम इंग्लिश नोवेल्स पढ़ने को कहेंगे, क्यूंकि नोवेल्स और बुक्स आपको मनोरंजन के साथ-साथ आपको आपकी इंग्लिश रीडिंग इम्प्रूव करने में भी हेल्प करती हैं | इसीलिए आपको नोवेल्स और बुक्स डेली पढ़नी चाहिए, भले ही आप दिन भर में सिर्फ एक चैप्टर(Chapter) ही पढ़ें, पर पढ़ना जरूर है |
इंग्लिश वोकैबुलरी(Vocabulary) होती है इम्प्रूव
इंग्लिश नोवेल्स या उपन्यास पढ़ने का ये भी एक बहुत बड़ा और अच्छा फायदा है, की ये आपकी इंग्लिश वोकैबुलरी(Vocabulary) को मजबूत बनाती हैं | नोवेल्स पढ़ते वक्त आपको बहुत से ऐसे-ऐसे इंग्लिश वर्ड्स मिलते हैं, जो की बिलकुल ही नये होते हैं, यानि कि इससे पहले आपने उनको कहीं देखा नहीं होता है, और फिर आपको उस वर्ड की हिंदी समझने के लिए डिक्शनरी की मदद लेनी पड़ती है, और ऐसे आप बहुत से नये-नये इंग्लिश वर्ड्स सीख जाते हैं | और ये बात तो किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है, की यदि आप इंग्लिश सीखना चाहते हैं, तो आपकी वोकैबुलरी कितना फर्क डालती है, आपकी इंग्लिश सीखने की कोशिश में | तो इसलिए अपनी इंग्लिश वोकैबुलरी को स्ट्रांग(Strong) बनाने के लिए भी आप इंग्लिश नोवेल्स या स्टोरी बुक्स पढ़ सकते हैं |
आपकी इमेजिनेशन (Imagination)पॉवर बढ़ती है
अब ये हैडिंग देखकर आपको थोड़ा सा अजीब सा लग रहा होगा, की बुक्स पढ़ने का और इमेजिनेशन का क्या सम्बंद है आपस में ? तो आपको बता दें, कि जब आप टीवी या अपने फ़ोन पर कुछ देखते हैं, जैसे की मूवीज या कोई टीवी शोज, तो आपको सब कुछ दिख रहा होता है, आपको कुछ भी इमेजिन नहीं करना पढता है | पर जब आप कोई नावेल या बुक पढ़ते हैं, तो आपको वहां कुछ भी दिखाई नहीं देता है, आपको सिर्फ पढ़ना होता है कि राइटर(Writer) कहना क्या चाहता है, और खुद ही फिर उसे अपने माइंड में इमेजिन करना होता है | और यही कारण होता है, की अच्छे नोवेल्स या बुक्स पढ़ने से हमारी इमेजिनेशन पॉवर बढ़ती है |और आपको बता दें, अल्बर्ट आइंस्टीन ने कहा था कि- इमेजिनेशन नॉलेज से ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होती है |
तो यही हैं, इंग्लिश नोवेल्स और बुक्स पढ़ने के कुछ बहुत ही अच्छे फायदे, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं | और हाँ, आपको बता दें, कि नोवेल्स और बुक्स पढ़ने के और भी बहुत से फायदे होते हैं, जो की हम आपको किसी और पोस्ट में बताएँगे | तब तक आपको अपने आप से एक प्रॉमिस(Promise) करना है, की आप डेली बुक्स रीड करेंगे और आज से ही शुरू करेंगे |