आज पूरे विश्व में कोरोना ने तबाही मचा दी है | लाखों लोग इस जानलेवा वाइरस से संक्रिमित को गए है और हजारों लोगों की जान ले चूका है | अब हमारे देश भारत में भी इसके प्रकोप से काफी सख्या में लोग संक्रिमित हो रहे है | हर दिन नए संक्रिमित लोगों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है | इसलिए अगर आपको इस कोरोना से बचना है तो बहुत ही सावधानी बरतनी होगी | इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़िए |
कोरोना वैरस (COVID-19) क्या है ? और आप इसको कैसे पहचान सकते है ?
चीन के वुहान शहर से निकला ये वाइरस अब तक 100 से भी ज्यादा देशों में फ़ैल चुका है | जिसमें हमारा देश भारत भी सामिल है | इस वाइरस से बचने की अभी तक कोई दवा नहीं बनी है और आगे आने वाले 6 महीने तक किसी दवा की कोई उम्मीद भी नजर नहीं आरही है | इसलिए इस वाइरस से बचाना ही एक मात्र इलाज है |
कैसे पहचाने कोरोना वाइरस से संक्रमण को ?
जब किसी को कोरोना का संक्रमण होता है तो सबसे पहले गले में खरस शुरू होती है और उसके बाद तेज बुखार आने लगता है | खाले में खरस की बजह से बहुत तेज खासी बार – बार आती है | ये लक्षण संक्रमित होने के 2 से 4 दिन के बाद दिखाई देते है | किसी – किसी को जल्दी या और देर से भी दिखाई देते है |
कोरोना वाइरस के संक्रमण से कैसे बचें ?
कोरोना से बचने का सिर्फ एक ही तरीका है की हम सावधानी रखें | वाइरस को अपने शरीर में प्रवेश करने से रोकना है | जिसके लिए आपको नीचे बताये गए कुछ सुझाब को ध्यान में रखना होगा | यही इसका इलाज है |
सबसे पहली बात तो ये की अपने घर से बहार न निकले और ना ही किसी से मिलें | जिस किसी से भी आपको बात करनी है तो दूर से ही करें |
ठंडी चीजों का बिलकुल भी सेवन न करें | ठंडी चीजों में ये वाइरस जिन्दा रहता है | फ्रीज की रखी किसी भी चीज का सेवन बिलकुल भी न करें |
अपने हाथ समय – समय अपर साबुन या सेनेटाईजर से धोते रहें | जब भी आप कहीं बहार से आये या जाएँ तो अपने हाथ अच्छे से साफ करें | किसी भी चीज को हाथ लगाना है तो पहले सेनेटाईज जरूर करलें |
अधिक से अधिक गर्म चीजों का ही सेवन करें और पानी भी गर्म करके ही पिए | ठंडी चीजों का जैसे कोल्ड ड्रिंक या दुसरे पदार्थों का बिलकुल भी सेवन न करें |
अपने मुंह के अन्दह्र काली मिर्च के एक से दो डाले दाल कर रहें | इसके प्रभाव से कोरोना का इन्फेक्शन न के बराबर होता है | मुंह मुंह पर मास्क या रुमाल लगा कर रखें |
दिन में दो से तीन बार गर्म पानी और नमक के गरारे करें | जिससे आपका गला साफ़ रहेगा |
विटामिन सी ( Vitamin-C) से भरपूर फल और सब्जिओं का अधिक मात्रा में सेवन करें जैसे – मोसम्मी, संतरा, नीबू | बिटामिन सी इस रोग को मरने में कारगर दबा है |
किसी भी प्रकार का संक्रमण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएँ | देर बिलकुल भी न करें | आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है |
घर पर ही रहेंगे तो पैसे कहाँ से आयेंगे
कोरोना के बारे में ये नहीं बोल सकते है की ये कब तक ठीक होगा रो यहाँ सबसे बड़ी समस्या पैसा होती है काम की | सभी के काम बंद हो चुके है तो घर – बैठे – बैठे पैसे कहाँ से आयेंगे | तो उसके लिए आप splcash.com के साथ जुड़कर अपने घर से ही ऑनलाइन काम कर सकते है और हर दिन अच्छी इनकम कर सकते है | पूरी जानकरी के लिए आप इस वेबसाइट पर विजिट करके देखिये |
Namaskar sir jisponterid 251
Namaskar sir ji sponter id 251
वेरी गुड आपने बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी है।
वेरी गुड इंफॉर्मेशन
Very nice information bhaiya
Bahut Bahut dhanywad jankari ke bare me bataya gya.
By.blog post good information for health thank you sir
करोना को पहचाना और उससे बचने के उपाय अच्छी जानकारी ।
धन्यवाद
Usefull information sir ji . Thnx
Ok sir
मस्त
Good knowledge