HomeFashionStreet Fashionयूट्यूब(Youtube) के लिए अच्छी विडियो(Video) कैसे बनाएं ?

यूट्यूब(Youtube) के लिए अच्छी विडियो(Video) कैसे बनाएं ?

जब कोई भी व्यक्ति Youtube पर काम करना शुरू करता है तो उसके दिमाग में सबसे पहले यही विचार आता है की मैं अच्छी वीडियोस(Videos) कैसे बनाऊंगा,क्यूंकि ये बात तो सब जानते हैं की जब आपकी वीडियोस की क्वालिटी(Quality) अच्छी होगी तो आपकी वीडियोस पर ज्यादा व्यूज(Views) आएँगे और जब आपकी वीडियोस पर ज्यादा व्यूज आएँगे तो आपकी यूट्यूब से अच्छी Earning होगी और फिर आप पॉपुलर(Popular) भी हो जाएंगे|और यदि आप क्वालिटी पर ध्यान नहीं देंगे तो आपकी वीडियोस पर व्यूज भी नहीं आएँगे|इसीलिए वीडियोस की क्वालिटी बहुत ज्यादा मैटर(Matter) करती है|तो इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताए गए हैं जिनको फॉलो करके आप यूट्यूब के लिए अच्छे वीडियोस बना सकते हैं जिनकी क्वालिटी एक दम अच्छी हो|

कैमरा के लिए आईपॉड या स्टैंड का यूज़ करें

देखिये जब आप बिना आईपॉड या कैमरा स्टैंड के वीडियो बनाते हैं तो आपका कैमरा बहुत ज्यादा हिलता है जिससे आपकी विडियो का फोकस खराब होता है,और जब आपके कैमरे का फोकस खराब होगा तो वो आपकी वीडियो में भी साफ़ दिखाई देगा और इससे आपकी वीडियो की क्वालिटी खराब होती है|इसीलिए कैमरे को कहीं भी रखकर वीडियो न बनाएं हमेशा कैमरे को आईपॉड या कैमरा स्टैंड पर रखकर ही वीडियो बनाएं,जिससे आपके कैमरे का फोकस कभी भी खराब न हो और आपकी वीडियो की क्वालिटी हमेशा फर्स्ट क्लास ही आये|

लाइटिंग(Lighting) का हमेशा ध्यान रखें

जब भी कोई Youtuber वीडियो बनाते हैं तो वो लाइटिंग का बहुत ज्यादा ख्याल रखते हैं जिससे की उनकी वीडियोस में कहीं भी लाइट कम या ज्यादा न हो,क्यूंकि अगर कहीं भी लाइट कम या ज्यादा होगी तो आपकी विडियो में कहीं अँधेरा हो जाएगा और कहीं ज्यादा लाइट आ जायेगी|और ये खराब लाइटिंग ही आपकी विडियो की पूरी क्वालिटी खराब कर देगी|यूट्यूब वीडियोस में लाइटिंग का बहुत ज्यादा महत्त्व होता है, इसीलिए अपनी यूट्यूब वीडियो बनाने से पहले लाइटिंग को एक दम अच्छे से चेक(Check) कर लें|इसके बाद आपकी वीडियो की क्वालिटी एक दम मस्त आएगी|

बैकग्राउंड का कलर हमेशा डार्क रखें

देखिये अगर आप अपनी विडियो में लाइट कलर का बैकग्राउंड लगाएंगे तो आपके Viewers को वीडियो देखने में परेशानी होगी,क्यूंकि लाइट कलर आँखों में हल्का सा चुबता है,जिससे आपके Viewers आपकी विडियो को पूरा देखे बिना ही छोड़ देंगे|और जब यूट्यूब पर वीडियो को पूरा नहीं देखा जाता है तो उसे रिकमेन्डेशन(Recommendation) में कम दिखाया जाता है,इससे आपकी विडियो पर ज्यादा व्यूज नहीं आएंगे|इसलिए वीडियो के बैकग्राउंड में हमेशा डार्क कलर लगाएं जैसे काला कलर,नीला कलर,आदि,क्यूंकि डार्क कलर आँखों को सुकून पहुंचता है,इससे आपकी विडियो पर ज्यादा व्यूज आएंगे|

तो अगर आप भी यूट्यूब पर चैनल(Channel) बनाने वाले हैं तो वीडियो बनाने से पहले इन टिप्स को जरूर ध्यान में रखिएगा जिससे आपकी वीडियोस पर ज्यादा व्यूज आ सकें और आपका चैनल पॉपुलर हो सके|

RELATED ARTICLES

5 COMMENTS

  1. नमस्कार,
    बहुत अच्छी जानकारी है सबके लिये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives